Joke 1:
संता – तुझसे एक काम ठीक से नहीं होता,
तुझे धनिया लाने को कहा था और
तू पुदिना ले आया…
तुझे धनिया और पुदिने में फर्क नहीं पता चलता क्या ?
तुझ जैसे बेवकूफों को तो घर में रखना ही नहीं चाहिये…
निकल जा घर से…
बंता – तो चलो साथ ही चलते है…
संता – क्यों ?
बंता – क्योंकि मम्मी कह रही है कि, ये मेथी है
Joke 2:
बैंक से फोन आया और मुझसे कहा कि –
“आप 5000 रू./महिना भरते रहो और रिटायरमेंट के वक्त आपको 1 करोड़ मिलेंगे”
मैंने कहा कि –
प्लान को उलटा कर दो, आप मुझे अभी 1 करोड़ रू. दे दो
फिर हर महिने 5000 रू. लेते रहना मेरे मरने तक
बेंक वाले ने तुरंत फोन काट दिया
अरे मैंने क्या गलत कहा था भाई
Joke 3:
संता डॉक्टर से – डॉक्टर साहब, मेरी प्रॉब्लम है कि,
खाना खाने के बाद भूख नहीं लगती
सोने के बाद नींद नहीं लगती
पानी पी लूँ तो प्यास नहीं लगती
आप बताईये मैं क्या करूँ
डॉ. – रात को सूरज की रोशनी में आँख खोलकर सो जाओं, ठीक हो जायेगा ।
Joke 4:
पप्पू ने रेडियो स्टेशन पर कॉल किया और पूछा –
“क्या आप 93.5 FM से बोल रहे है ?”
FM वाला – जी हां…
पप्पू – क्या मेरी आवाज सब सून रहे है ?
FM वाला – जी हां, सून रहे है… आप लाईव है ।
पप्पू – यानि घर में मेरी बहन , जो FM सुन रही है, उस तक बी मेरी आवाज पहुँच रही है !
FM वाला – हां भाई हां…
पप्पू – हेलो पिंकी… तेरा फोन स्विच ऑफ आ रहा है…
अगर तू मेरी आवाज सुन रही है तो मोटर चालू कर दे,
मैं उपर टॉयलेट में बैठा हुँ,
टंकी में पानी खत्म हो गया है…
Joke 5:
गुरुजी ने वर्ग में पूछा –
“औरत अपनी मांग में सिंदूर क्यों लगाती है ?”
एक लड़की बोली –
क्योंकि लड़कों को ध्यान रहे कि,
जिस प्लॉट पर उनकी नजर है,
उसका भूमीपूजन हो गया है
You may also like
T20 World Cup 2026: जिम्बाब्वे ने 2026 टी20 विश्व कप में बनाई जगह, इस अफ्रीकी टीम ने लगातार चौथी बार किया क्वालीफाई
देहरादून: सीएम धामी ने खादी ग्रामोद्योग भवन से की खरीदारी, स्वदेशी अभियान को दिया बढ़ावा
जालंधर के जीएनडीयू यूनिवर्सिटी ग्राउंड में रावण से पहले जला मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला
ज्योति मल्होत्रा के बाद हरियाणा से एक और पाकिस्तानी जासूस अरेस्ट, कौन है पलवल का यूट्यूबर वसीम? ISI से निकला कनेक्शन
मां के प्रेमी को बेटी ने लगाया` फोन बोली- 'रात में आऊंगी तेरे घर तैयार रहना आगे जो हुआ सुनकर पूरे इलाके में मचा हड़कंप